भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री के संंगठन संरचना के निर्देशानुसार कौशल शर्मा क्षेत्रीय संयोजक, राजेन्द्र कामदार क्षेत्रीय सह संयोजक की संस्तुति प्राप्त करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा ने डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी को जयपुर प्रांत के सवाई माधोपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी को विभिन्न शैक्षणिक और साहित्यिक क्षेत्रों में कार्यानुभव के साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में भी कार्य करने का अनुभव है। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य के साथ ही डॉ. चतुर्वेदी अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष भी हैं।