सेवानिवृत्त आचार्य, समाज सेवी, साहित्यकार एवं राजनीतिज्ञ डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को शिक्षा जगमग दीप-ज्योति सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी को यह सम्मान साहित्य, कला, संस्कृति, शोध, शिक्षा, समाज सेवा, पर्यावरण एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य एवं अविस्मरणीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है।
एकलव्य शिक्षा एवं सेवा न्यास आजमगढ़ तथा बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी आगरा द्वारा प्रदत्त यह सम्मान एकलव्य शिक्षा एवं सेवा न्यास के मुख्य प्रबंधक एवं मुख्य ट्रस्टी रामसूरत बिंद, कानूनी सलाहकार डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट तथा बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा डॉ. चतुर्वेदी को वर्चुअल आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।