सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, पर्यावरणविद, साहित्यकार, समाजसेवी तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया है। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोल्डन इरा बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन द्वारा डॉ. चतुर्वेदी को पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया है।
डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। वे अब तक विविध प्रकार के लगभग पंद्रह सौ से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। वे एक श्रेष्ठ समीक्षक, कुशल वक्ता तथा कुशल मंच संचालक भी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।