सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, उसके लिए सदैव ही कठोर परिश्रम और निरंतर मेहनत ही एकमात्र विकल्प है। जीवन की मुश्किलों के बावजूद की गई कड़ी मेहनत एक व्यक्ति को सफलता का ताज पहना देती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मलारना डूंगर के लाल डॉ. नवेद मोहम्मद ने। बीते दिन जारी हुए कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी विषय) के परीक्षा परिणाम में डॉक्टर नवेद मोहम्मद पुत्र शरीफ मोहम्मद ने संपूर्ण राजस्थान में 20वीं रैंक हासिल कर गांव, जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।
नवेद प्रदेश में इकलौते मुस्लिम कंडीडेट रहे जिन्होंने अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन कर राज्य भर में इतिहास रच दिया। डॉ. नवेद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय में ही पीएचडी की है। उनकी इस सफलता की खबर मिलने के बाद से ही क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें व उनके परिवार को बधाई दी जा रही है।