वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बूंदाबांदी से क्षेत्र में चारों तरफ पानी भरा हुआ दिखाई देने लगा है। लौटते मानसून की इस हल्की बारिश से ही पंचायत की लापरवाही के कारण नियमित साफ-सफाई नहीं होने से नालियों का कचरा सड़क पर आ गया।
राजकीय पशु चिकित्सालय मार्ग पानी भरने तथा बस स्टैंड पर भी पानी भरा रहने से आवागमन में परेशानी का सामना ना पड़ा। इस मार्ग पर ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं होने से साफ – सफाई नहीं होती जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।