सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी ने पेयजल समस्या के समाधान की और प्रयास करते हुए बनास से लिंक कनेक्शन के लिए बनाए गए इंटेक वेल योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सवाई माधोपुर वर्षा पर आधारित क्षेत्र है। इस कारण यहां पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं होने के चलते क्षेत्रवासियों को पेयजल व सिंचाई में गम्भीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। यहां बराबर स्थाई व्यवस्था की मांग चली आ रही थी।
विधायक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया और बनास लिंक व इन्टेक वेल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना स्वीकृत की जो कि सवाई माधोपुर के लिए वरदान साबित होगी। विधायक दीया कुमारी ने कहा कि यहां अब सिंचित व पेयजल क्षेत्र में पानी उपलब्ध हो सकेगा। वहीं दूसरी ओर जलस्तर में भी अभिवृद्धि होगी।
बनास योजना के शुभारम्भ पर स्थानीय नागरिकों ने मांग पूरी होने पर विधायक का आभार व्यक्त किया तो विधायक ने कहा कि वह सवाई माधोपुर का चहुंमूखी विकास चाहती हैं। इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।