खिरनी कस्बे के सहित आसपास के क्षेत्र में पिछले एक माह से चल रही बिजली की अघौषित कटौती के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बिजली की कटौती के कारण पेयजल सप्लाई चार-चार दिनों में हो रही है। जिससे उपभोक्ता पीने के पानी के लिए दूर दराज के हैण्डपंपों से पानी लाने को मजबूर हो रहे।
वहीं ई-मित्र संचालक, आटा चक्की, तेल मिल, बेल्डिंग मशीन वालों के काम धंधे चौपट हो रहे है। कई मोहल्लों में बिजली के वोल्टेज कम आने के कारण भी उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। कस्बे के उपभोक्ताओं ने बिजली सप्लाई का समय कस्बे के अनुसार निर्धारित करवाने की मांग की है, जिससे कि रोजमर्रा के कार्य बाधित नहीं हो।
वहीं बिजली निगम के अधिकारी कर्मचारियों से का कहना है कि लोड सैडिंग के कारण बिजली गुल रहती है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि खिरनी कस्बे में 28 बुस्टिंग सप्लाई होती है लेकिन बिजली सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण सभी मोहल्लों में सप्लाई पांच-पांच दिन बाद में हो रही है। जिससे नल उपभोक्ताओं को बहुत दिक्कत हो रही है। बिजली सप्लाई सही प्रकार से सुचारू होने के बाद ही पेयजल सप्लाई ठीक प्रकार से तब ही हो पाएगी।