कस्बे मे जलदाय विभाग की लापरवाही से पेयजल संकट से परेशान होते कस्बे के लोगों को जिला कलेक्टर के आदेशों के बाद नई पाईपलाईन के आदेश तथा लीकेज को तुरन्त ठीक कर पेयजल सप्लाई शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि देश की धरती में शिवाड़ के कस्बे के लोगों को जलदाय विभाग की लापरवाही से पेयजल उपलब्ध नहीं होने की खबर छपी थी। जिसका असर आज मंगलवार को देखने को मिला। ग्रामीण जगदीश सोनी, पुरूषोतम बोहरा, विकास गुर्जर और श्याम सुन्दर गौतम ने सोमवार को जिला कलेक्टर, जलदाय विभाग को समस्या से अवगत कराया था। जिस पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कंटेजंसी मद से प्रस्ताव पास कर समकक्ष अधिकारियो को पाइप लाईन डालने के आदेश दिया।
वही जलदाय विभाग अधिकारियो ने स्थानीय कर्मचारियो को तुन्त प्रभाव से लीकेज को ठीक करने के आदेश दिए। जिस पर कर्मचारी मौके पर पहुॅच कर लीकेज को ठीक कर वर्तमान मे पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालु किया। जिस पर ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर को पेयजल संकट दुर करने पर आभार व्यक्त किया।