Saturday , 17 May 2025
Breaking News

प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबेग के खिलाफ अभियान चलाएंः कलेक्टर

जिला पर्यावरण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में समिति ने अनेक निर्णय लिये और सम्बंधित विभागों को इनकी पालना कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबेग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और लोगों को कपड़े के केरीबेग्स का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रणथंभौर दुर्ग एवं रणथंभौर क्षेत्र को नो प्लास्टिक जोन घोषित करने तथा उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिए। लगाम लगाओ- कलेक्टर ने डीटीओ तथा यातायात पुलिस को निर्देश दिये कि निर्धारित गति  का उल्लंघन , डैक चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने और दुर्घटना की सम्भावना बढ़ाने, ओवरलोड वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये। अवैध बजरी खनन और परिवहन में लिप्त वाहनों व उपकरणों की जब्ती और सुपुर्दगी में नियमों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सॉलिड वेस्ट कचरा निस्तारण के लिए 18 बिंदुओं की पालना रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कचरा निस्तारण, कम्पोस्टिंग मशीन की स्थापना, कचरा निस्तारण के लिए विभिन्न संस्थानों से यूजर चार्ज की वपसूली के निर्देश दिए। चंबल नदी के पानी की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लेने की प्रगति जांच की।

चौथ का बरवाड़ा में वेटलैंड संरक्षण:- जिला पर्यावरण समिति ने चौथ का बरवाड़ा में स्थित तालाब को  वेटलैंड के रूप में विकसित करने के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी ली। यहां विभिन्न पक्षियों की कई प्रजातियॉ हैं जिनमें से कुछ विदेशी प्रवासी पक्षी भी हैं। जिला कलेक्टर ने डीएफओ जयराम पांडे को चौथ माता मंदिर ट्रस्ट और ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक कर आमजन को वेटलैंड तथा पर्यावरण का महत्व समझाने के निर्देश दिये। समिति ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जैव विविधता रजिस्टर तैयार करने के लिये जैव विविधता समितियों के गठन , जिला स्तर पर टैक्निकल सपोर्ट ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिये। इस रजिस्टर में उस क्षेत्र के पेड-पौधों, जंगली और पालतू जानवरों का पूर्ण विवरण होगा ताकि जैव विविधता संरक्षण  में मदद मिलें।

Drive a campaign against banned plastic kerrybeg-Collector

कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से बचायें:- कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों की नियमित जांच कर सैंपल लें ताकि पता चले कि कीटनाशक निर्धारित मानक अनुसार हैं या नहीं, निर्धारित दर से अधिक वसूली तो नहीं हो रही है। किसानों को समझायें कि निर्धारित मात्रा से अधिक कीटनाशक का उपयोग नहीं करें। इससे किसान के साथ ही खाद्य सामग्री के उपभोक्ता को भी कैंसर समेत कई गम्भीर रोगों का खतरा है। सीएमएचओ को निर्देश दिये कि खाद्य सामग्री विशेषकर पैक्ड आटे और खाद्य तेलों के सैंपल लेकर लैब में टैस्ट करवायें कि प्रिजर्वर की मात्रा मानक से अधिक तो नहीं है। कलेक्टर ने दोनों नगरपरिषद क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके तहत पॉलीथिन के होल सेल विक्रेताओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। निजी और सरकारी अस्पतालों के कचरा निस्तारण में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने खनिज लीज का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। लीजधारी को निर्धारित स्थान पर निश्चित संख्या में पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होती है। इस कार्य का सत्यापन करने के खनिज अभियंता को निर्देश दिये। सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की सहायक अभियन्ता ने सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग फेसिलिटी की प्रगति की जानकारी दी। सवाईमाधोपुर शहर से प्लास्टिक कचरा रिसाईकल करने के लिये लाखेरी भेजा गया है। सूरवाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के ट्रीटेड पानी का उपयोग कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। गंगापुर सिटी के कचरे को संग्रहित और निस्तारित करने के लिये दौलतपुर स्थित कचरागाह में एमआरएफ के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा की गई। एनजीटी के आदेशानुसार रामेश्वर घाट पर चम्बल तथा अन्य स्थानों पर बनास, मोरेल, जीवद और ढील से निरन्तर सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग की जा रही है की जानकारी दी गई।

चौथ का बरवाड़ा में रोप वे निर्माण के संबंध में चर्चाः- कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चौथ माता मंदिर पैसेन्जर रोप वे निर्माण के संबंध में अब तक हुई प्रक्रिया संबंधी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इसकी सार्वजनिक आवश्यकता के निर्धारण, तकनीकी मापदंडों का आंकलन, निर्धारण और प्रमाणीकरण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ जयराम पांडे, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी और सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Gravel Mining Chauth Ka Barwara police Sawai Madhopur News Update 16 May 25

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पुलिस और बजरी मा*फियाओं में झ*ड़प मामला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम     सवाई …

Gravel Mining Chauth Ka Barwara police Sawai Madhopur News 16 May 25

पुलिस और बजरी माफि*याओं में झ*ड़प, झ*ड़प के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौ*त

पुलिस और बजरी माफि*याओं में झ*ड़प, झ*ड़प के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौ*त     …

Awareness campaign will be run across Sawai Madhopur to prevent dengue

डेंगू से बचाव के लिए जिलेभर में चलेगा जागरूकता अभियान

सवाई माधोपुर: राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर वर्ष 16 मई को मनाया जाता है। जिलेभर में …

Man playing with newborn cubs of tigress in ranthambore tiger reserve

बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान

बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान     सवाई माधोपुर: रणथंभौर टाइगर …

Chauth Ka Barwara Police Sawai Madhopur News 15 May 25

5.07 ग्राम स्मै*क और 75 हजार रुपए के साथ एक को दबोचा

5.07 ग्राम स्मै*क और 75 हजार रुपए के साथ एक को दबोचा     सवाई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !