खंडार बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने उधड़ी बीच रोड में लोहे के सरिये निकलना शुरू हो गए हैं। जिनकी वजह से भारी वाहनों के पंचर होने का हमेशा भय बना रहता है।
कई बार भारी वाहनों के टायर जैसे ही नुकीले सरियों के उपर से निकलते है तो वो नुकीले सरिये वाहनों के टायरों को चीरते हुए उन्हें खराब कर देते हैं। ऐसे समय में बाहरी वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सद्दाम खान ने बताया कि बीच रोड पर निकले लोहे के नुकीले सरियों की वजह से कई बार यहां पर भारी वाहनों को पंचर होते हुए देखा है। इसकी सूचना नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द टूटी-फूटी सड़क की मरम्मत करवाई जाए जिससे सड़क से बाहर निकले नुकीले सरिये अंदर चले जाएं और आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी ना हो। वहीं स्थानीय निवासी भेरूलाल ने बताया कि सड़क के खराब होने की वजह से सड़क के बीच में डाले गए सरिये अब बाहर निकल आए हैं। इनकी वजह से आए दिन बड़े वाहनों के पंचर होने का खतरा हमेशा बना रहता है। वहीं कई बार पैदल यात्रियों के भी पैरों में इन नुकीले सरियों की वजह से पैर में चोट लगने एवं गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है।