बनास नदी के चनक्या देह में युवक के डूबने का मामला
सवाई माधोपुर: बनास नदी के चनक्या देह में युवक के डूबने का मामला, दूसरे दिन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, एसडीआरएफ के बाद अजमेर से एनडीआरफ की टीम पहुंची मौके पर, पानी गहरा होने से रेस्क्यू टीम को नहीं मिल रही सफलता, रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, मौके पर कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता मौके पर कर रही है मॉनिटरिंग, सूरवाल थाना पुलिस और खिरनी चौकी पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद, एसडीम अनूप सिंह, डिप्टी उदय सिंह मीना भी मौके पर मौजूद, दौबड़ा निवासी पानी में डूबा ठंडीराम मीणा।