जिले में लोगों को आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो तथा इनकी कालाबाजारी नहीं की जाए। इसके लिए लगातार डीएसओ की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह के निर्देश पर सवाई माधोपुर शहर में किराना की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक राशि में सामग्री बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर जांचदल ने कार्रवाई की। जिला रसद अधिकारी धर्मचंद अग्रवाल, प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद मीना, विधिक माप विज्ञान अधिकारी, जितेन्द्र सचदेवा द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। संयुक्त जांच दल ने किराना कि दुकानों एवं आटा फेक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की।
संयुक्त जांच दल टीम ने मौहल्ला हम्माल में दुकानदार मोहम्मद अफसार के यहां कार्यवाही बाबत पहुंचे। दुकानदार ने टीम को बताया कि हमे आगे से ही 5 दिन पहले 10 किग्रा. आटे का कट्टा 240/- का फिर बाद में अब इसकी दर बढ़ते-बढते 300/- प्रति 10 किग्रा. पहुंच गई है। इसलिए हम मजबूर होकर महंगे दामों पर सामान बेच रहे है। जांच दल ने उनके यहां आटे के बेग के क्रय केन्द्र को ट्रेस करते हुए आटा मील केशव भोग, मदनमोहन के यहां पहुंचे, जहां पर बिना एमआरपी की पैकेजिंग के कट्टे एवं तोल कांटे की जांच करने पर अनियमितता पाये जाने के कारण फर्म पर 2500 रूपये का जुर्माना लगाया। मौके पर केवल आटे के 10 कट्टे ही मौजूद मिले। फर्म प्रोपराईटर मदनमोहन को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में तय कीमत से अधिक राशि वसूल नहीं की जाए। जांच दल ने निर्देशित किया की आटे की आपूर्ति भी बनायी रखनी है। टीम ने अन्य रिटेल दुकानदारों को भी निर्देशित किया कि आप आटा मिल से आटा या थोक विक्रेता से अपनी दुकान हेतु सामान खरीदते समय बिल अवश्य लें।