दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: डीएसटी गंगापुर सिटी की बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्रवाई, पुलिस ने दो हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आईपीसी में वांछित आनंद उर्फ होड़ीलाल पुत्र हुकम सिंह निवासी देदरोली हिंडौन जिला करौली को किया गिर*फ्तार, आरोपी करीब एक वर्ष से चल रहा था फरा*र, आरोपी को जयपुर से किया डि*टेन, इसके बाद पूछताछ के लिए चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस को किया सुपुर्द, आरोपी पर एसपी कार्यालय द्वारा दो हजार रुपए का इनाम था घोषित।