ग्राम पंचायत सारसोप की समुद्रपुर ढाणी के पास गोवंश पिकअप गाड़ी में भरते हुए गौ तस्करों ग्रामीणों के एकत्रित होने से पिकअप गाड़ी व बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी मदनलाल ने बताया कि समुद्रपुर गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के पास गो तस्कर गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। पुलिस चौकी शिवाड़ के जवान जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां गाड़ी पिकअप नंबर एमपी 14 जीसी 923 में दो गाय तथा एक मोटरसाइकिल 2987 मिली पुलिस ने इनको अपने कब्जे में कर गाड़ी के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से तस्कर गांव में आकर रुकते हैं फिर इधर-उधर आवारा गायों पर नजर रखते हैं और मौका देखकर उन्हें इकट्ठा करते हैं इसके बाद गोवंश को पिकअप में भर देते हैं। पिकअप में गो तस्कर गोवंश को इस तरीके से भरते हैं कि गोवंश नीचे रहता है तथा उनके ऊपर लकड़ी के फनटे लगाकर उसके ऊपर सब्जी के कैरेट रख देते हैं जब इस तरह की जानकारी गौ सेवा दल को मिली तो गौ सेवकों ने गौ तस्करों को पकड़ने की योजना बनाई। ग्रामीणों ने गोवंश को पिकअप में भरते हुए गौ तस्करों को घेरने की कोशिश की लेकिन गो तस्करों को पता चल गया जिससे वे पिकअप गाड़ी व मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग गए।