इंजन के पट्टे में गमछा फंसने से बालक के गले में लगी फांसी, बालक की हुई मौत
इंजन के पट्टे में गमछा फंसने से किशोर के गले में लगी फांसी, इंजन बंद करते समय पट्टे में गमछा उलझने से हुआ हादसा, मौके पर मौजूद परिजनों ने भिजवाया खिरनी सीएचसी, सीएचसी में डॉक्टरों ने 14 वर्षीय किशोर सोनू सैनी को किया मृत घोषित, सूचना मिलने पर सरपंच रूपसिंह डोई और खिरनी पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया शव, मलारना डूंगर उपखंड के खिरनी गांव की है घटना