गृह क्लेश के चलते महिला 4 बच्चों को लेकर पहुंची सुसाइड के लिए। लोगों की सक्रियता से बची जान
गृह क्लेश के चलते महिला अपने 4 बच्चों को लेकर पहुंची सुसाइड के लिए, गृह क्लेश के चलते सपोटरा क्षेत्र के गगुरदा निवासी महिला पहुंच गई आत्महत्या के लिए, अपने 2 बच्चों और 2 बच्चियों को साथ लेकर पहुंची आत्महत्या के लिए, 4 से 10 वर्ष के बीच बताई जा रही चारों बच्चों की उम्र, रेलवे फाटक के समीप मौजूद लोगों ने महिला को देख रोका रेल पटरी पर पहुंचने से, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उदई मोड़ थाना पुलिस, महिला से समझाइश करने के साथ ही परिजनों को दी गई सूचना, फिलहाल मौके पर परिजनों के पहुंचने का किया जा रहा इंतजार।