खिरनी क्षेत्र के जोलंदा से दोबड़ा तक 28 करोड़ की लागत से 8 किलोमीटर लंबी सड़क व पुलिया का कार्य अधूरा रहने से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महेश्वरा गांव के रतन लाल मीणा, श्याम लाल मीणा, कालूराम गुर्जर, शिवदयाल शर्मा, रामिकशन गुर्जर सहित कई लोगों ने बताया कि जोलंदा से दोबड़ा तक लगभग 8 किलोमीटर लम्बी सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है।
जिसके अन्तर्गत जोलंदा और महेश्वरा गांव के बीच लगभग 4 पुलिया भी बनेगी जिसका कार्य कुछ दिनों पूर्व निर्माणाधीन था, लेकिन कई दिनों से पुलिया का कार्य बंद पड़ा हुआ है। सम्बंधित ठेकेदार द्वारा पुलिया के दोनों ओर पक्की दीवार करके छोड़ दिया। वहीं पुलिया बनाने के लिए उसमें थोड़ी मिट्टी भी डाल दी। अभी कुछ दिनों पूर्व बरसात आने से निर्माणाधीन पुलिया पर पानी भर गया। जिससे वहां कीचड़ हो गया।
कीचड़ हो जाने से दुपहिया वाहन चालकों व अन्य वाहन चालकों का निकलना दुश्वार हो रहा है। कई दुपहिया वाहन चालक कीचड़ से निकलते समय फिसलकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बरसात आने से पूर्व पुलिया का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो जुलाई माह में स्कूलें खुलने के बाद महेश्वरा गांव में स्कूल की बसें भी नहीं आ सकेंगी।
जिसके कारण विद्यार्थी स्कूल भी नहीं जा पाएगें। साथ ही क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा के कार्य के लिए खिरनी जोलंदा सहित अन्यत्र गांवों में आने जाने के लिए बहुत दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों से पुलिया का कार्य मानसून की बरसात आने से पूर्व पूर्ण करवाने की मांग की है। सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग भाड़ौती राजेश मीणा ने बरसात के कारण कार्य बंद होने तथा मौसम ठीक होते ही सड़क व पुलिया का कार्य जल्दी ही पूर्ण करवाने की बात कही।