मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, एसीपी चंद्रशेखर शर्मा और एसीपी रमेश चंद मीना सहित जांच टीम ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के स्माईल 3, आओ घर से सीखे एवं हवामल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कक्षाओं का पोर्टपोलियों को देखा तथा शत प्रतिशत बच्चों को इससे जोड़ने के निर्देश दिए।
स्माइल 3 मोड्यूल पर सभी छात्र-छात्राओं की मेपिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने गृहकार्य दिए जाने और इसकी जांच करने के निर्देश भी दिए। विद्यालयों में ऑन लाइन शिक्षण के संबंध में जानकारी भी ली।