विभिन्न स्थानों से लौटे जिले के श्रमिकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अब रोजगार और प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है। आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी दी है कि जिला मुख्यालय पर सीवरेज लाइन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिये श्रमिकों और मिस्त्रियों की आवश्यकता है। घर-घर सीवरेज कनेक्शन के लिये 40, मेनहॉल निर्माण के लिये 30, रोड़ मरम्मत के लिये 40, आरसीसी कार्य के लिये 10 तथा सरिये बॉंधने, शटरिंग
आदि कार्य के लिये 15 श्रमिकों/मिस्त्रियों की जरूरत है। इच्छुक श्रमिक साकेत नगर, आलनपुर स्थित कार्यालय में सम्पर्क करें या माहित पंचोली 99558975750 अथवा आशीष 7410889905 को फोन करें।