जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने मीडिया को बताया कि जिले में गत दिवस पांच कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। आज एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। नया आया संक्रमित उत्तर प्रदेश का व्यक्ति है जो अहमदाबाद से पैदल आया था, जिसे गंगापुर में क्वारंटाइन किया हुआ है।
सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि दौसा सीएमएचओ द्वारा सूचना दी गई है कि दो युवक जो बामन बड़ौदा के हैं, उनकी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव मिली है। दोनों युवकों को गंगापुर में क्वारंटीन कर जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे। सभी कोरोना संक्रमितों को जयपुर भिजवाकर उपचार करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 23 हजार लोगों को होम क्वारेंटाइन कर उनकी निगरानी की जा रही है। जिले में अब तक 888 लोगों की सैंपलिंग की गई है। जिसमें से 737 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वहीं 145 जनों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। उन्होंने बताया कि गंगापुर में 88 टीम काम कर रही है। जो एपिक सेंटर के एक किमी एरिया में स्क्रीनिंग कर रही है। बामनवास से 100 एवं गंगापुर से सौ के करीब सैंपल लिए जा चुके है।