राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक मनीष गोयल ने प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए खंडार पंचायत समिति के विभिन्न गांवों का दौरा कर बूथों का निरीक्षण किया व मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
चुनाव पर्यवेक्षक ने खंडार, छान, दौलतपुरा सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों पर रैंप, प्रकाश के लिए बिजली, इमरजेंसी लाइट पेट्रोमैक्स तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। चुनाव पर्यवेक्षक ने भयमुक्त होकर मतदान के लिए लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने निष्पक्ष स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के संबंध में चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश भी दिए। इससे पूर्व चुनाव पर्यवेक्षक गोयल ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर में मतदान दलों को रवानगी से पहले संबोधित भी किया। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की तथा सुझाव भी दिए।