मलारना डूंगर उपखंड के भाड़ौती-मथुरा मेगा हाईवे बेहतेड़ स्थित नई कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झुके विद्युत पोल हादसे को आमंत्रण दे रहे है। पोल को लेकर कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी संबंधित अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। नई कॉलोनी में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हैं। विद्युत पोल ओवरलोड वाहनों से टकराता है और अधिक झूल जाता है। बारिश के समय इसमें करंट प्रवाहित होने से कई कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। वहीं आसपास के लोग यही से गुजरते हैं। उन्हें इसी विद्युत पोल के समीप से निकलना पड़ता है। यह पोल अगर गिर जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। आसपास के लोगों को करंट फैलने से किसी को भी चपेट में ले सकता है।
इसको लेकर लोगों की ओर से कई बार सूचना देने के बाद अबतक कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं खंभा झुकने से विद्युत तार भी ढीले पड़ गए है। बिजली के तार काफी जर्जर होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आसपास के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को पोल ठीक करने की शिकायत कर चुके है। पोल को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हुए, बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है। स्थानीय लोगों ने झुके विद्युत पोल को बदलवाए जाने की मांग की है। वहीं विद्युत पोल से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसको लेकर आसपास के लोगों में काफी आक्रोश भी है।