ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए लगाए गए जाल टूटकर पड़े बिजली के तारों पर
सवाई माधोपुर शहर में बिजली विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय शहर स्थित राजबाग मैदान के कोने पर टंकी के नीचे असुरक्षित तरीके से रखे ट्रांसफार्मर और बेतरतीब लटके-उलझे तार किसी बड़ी जनहानी को न्यौता दे रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए लगाए गए जाल टूटकर बिजली के तारों पर पड़ें हैं। इससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
जिम्मेदार बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और न ही आमजन को करंट से बचाने के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने से ये जानलेवा हो सकते हैं। हालांकि, लोग इससे बचकर चलते है, लेकिन बच्चों को करंट लगने का डर बना रहता है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से शीघ्र ही समस्या समाधान की मांग की है।