पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र कक्षा 8 के लिए परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 4 अप्रैल, 2024 तक दोपहर 2 बजे से सांय 4ः30 बजे तक जिले के 138 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उपाचार्य व प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा में जिले में सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के 25 हजार 9 विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए 11 संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा की सुचित बनाए रखने के लिए डाईट स्तर से 4 उड़न दस्तो का गठन किया गया है जिसमें डाईट के शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा निरीक्षण के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारम्भिक, सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परीक्षा का निरीक्षण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को अंग्रेजी, 30 मार्च को गणित, 1 अप्रैल को विज्ञान, 2 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 3 अप्रैल को हिन्दी एवं 4 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, संस्कृतम विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा से संबंधित सामग्री शाला दर्पण पोर्टल से विद्यालय एवं परीक्षा केन्द्रों की आईडी से डाउनलोड व अपलोड होगी।