सैंपलिंग के दौरान कर्मचारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बामनवास के बाटोदा में सप्ताह के हर मंगलवार को कोरोना की सैंपलिंग की जाती है। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाकर कोरोना संक्रमण को रोक जा सके। लेकिन सरकारी कर्मचारियों ने सरेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा दी है। ऐसे मौके पर सरकार के आदेशों की पालना करते नहीं नजर आए। सैंपलिंग देने के चक्कर में शिक्षक पंजीयन खिकड़ी पर सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आए।