नवीन अंशदायी पेंशन योजना के विरोध को लेकर चल रहे देशव्यापी आन्दोलन के तहत कर्मचारियों ने अम्बेडकर सर्किल पर न्यू पेंशन एम्पालाइज फैडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश सचिव विनोद बारवाल के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जताया।
सगंठन के जिला आई टी प्रभारी ओमप्रकाश मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार की भांति एक जनवरी 2004 से प्रदेश में भी नवीन पेंशन योजना लागु कर लाखों कर्मचारियों व अधिकारियों का भविष्य अंधकारमय बना दिया। राजस्थान में इस योजना के लागु होने की तिथि की पूर्व संध्या पर लोकसेवको ने विरोध करते हुए पूर्व की भांति पुनः पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के मांग की।
गौरतलब है कि नवीन पेंशन स्कीम पूर्णता शेयर मार्केट आधारित योजना है। जिसमें कार्मिक के सेवानिवृत्त पश्चात मिलने वाली पेंशन का निर्धारण शेयर बाजार पर आधारित है शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के कारण पेंशन का निर्धारण में अनिश्चितता रहती है। इन सबको को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश व्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है। कैंडल मार्च के दौरान सी.पी. वर्मा, हेमराज मीना, त्रिलोक मीना, विष्णु मंगल, सुआलाल, सी.एल. रावल, लक्ष्मीकांत चौधरी, जगदीश मीना, सुमन बैरवा, हिमांशु गर्ग सहित अनेक कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।