सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर साउंड एसोसिएशन द्वारा 11 दिवसीय रोजगार एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार को सवाई माधोपुर साउंड एसोसिएशन द्वारा साउंड एंड लाइट, डीजे, ट्रस एलईडी स्क्रीन के रोजगार एवं प्रशिक्षण के 11 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया है।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही साउंड और लाइट में काम आने वाली मशीनों का परिचय दिया गया और उनका उपयोग समझाया गया। इस शिविर का विशेष आकर्षण निश्चित रोजगार गारंटी है। इसके साथ ही संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव मोहम्मद शफीक, संगठन मंत्री पवन कुमार, प्रचार मंत्री हेमेंद्र जोलीया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा और तौफीक सहित आदि मौजूद रहें।