जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के साथ-साथ जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विधानसभावार एवं जिला स्तर पर गठित स्वीप टीम द्वारा आयोजित किए जा रहे है। स्वीप टीम के सहायक प्रभारी अधिकारी नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मंगलवार को सवाई माधोपुर की कच्ची बस्तियों में स्वीप टीम ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम स्वीप टीम ने आकाशवाणी के पास स्थित कच्ची बस्ती जिसमें गाड़ीयां लोहार एवं अन्य लोग निवास करते हैं उसके उपरांत ओवरब्रिज के निकट पीजी कॉलेज के पास जाकर कच्ची बस्ती में महिला, पुरुष एवं युवा मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और उन्हें मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य एवं स्वीप टीम के चंद्र मोहन जांगिड़, रघुवर दयाल मथुरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।