सवाई माधोपुर: जिला प्रशासन द्वारा संचालित रास्ता खोलो अभियान के तहत नायब तहसीलदार टोडरा नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम ढालोड़ा में सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान खसरा नंबर 97, 98, 99, 100, 104, 105 सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम हटवाकर सार्वजनिक रास्ते को सुगम किया गया।
इस दौरान पुलिस जाब्ता थाना रवांजना डूंगर मौजूद रहा। टीम द्वारा अतिक्रमियों को भविष्य में दुबारा से अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया। प्रशासन की इस तत्परता से किसानों और ग्रामीणों को उनके खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ता पुनः उपलब्ध हो सका, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। रास्ता खोलो अभियान के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।