पुलिस महकमे से बड़ी खबर, जिले की पूरी डीएसटी टीम निलंबित
सवाई माधोपुर: जिले के पुलिस महकमे से बड़ी खबर, एसपी ममता गुप्ता ने पूरी डीएसटी टीम को किया निलंबित, डीएसटी प्रभारी उप निरीक्षक पंजाब सिंह, कांस्टेबल उदयराज, त्रिलोकचंद को किया निलंबित, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अनदाराम और चालक इकरार अहमद को भी किया गया निलंबित, निलंबन काल में मुख्यालय रहेगा रिजर्व पुलिस लाइन, हालांकि विभागीय जांच प्रस्तावित होने के चलते निलंबन का दिया गया हवाला, सूत्रों के अनुसार अ*वैध बजरी परिवहन में गंभीर शिकायत के चलते निलंबन की मिल रही सूचना।