भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण प्रेमी सम्मानों की घोषणा की गई है। मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में पौधारोपण का कार्य व्यापक स्तर पर किया जाता है। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि मंच द्वारा प्रतिवर्ष यह सम्मान उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिनका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एवं प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा हो।
इन सम्मानों की इस वर्ष की गई घोषणा में सवाई माधोपुर से 6 लोगों का चयन हुआ है जिनमें डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, जिनेन्द्र कुमार प्रजापति, चंद्र प्रकाश सुगंधी, श्रीराम शर्मा, सुधीर शर्मा और दिनेश दीक्षित के नाम शामिल हैं। इन सम्मानों की घोषणा मंच के संरक्षक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार की सहमति से मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल एवं राष्ट्रीय संयोजिका प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ प्रीति सागर ने की।