राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा आज गुरुवार 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर पर्यावरण शिक्षा का महत्व विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। जिसमें आठवीं से दसवीं के लगभग 70 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक सुस्मिता नामाता द्वारा इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकेन्द्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अर्चना शर्मा की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं का नाम घोषित किया गया। संग्रहालय के प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पुरस्कार विजेतायों को आकर्षक पुरस्कार एवं क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर नामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एकता सोनी, वीरेंद्र गोमा, राजेश गौतम एवं संग्रहालय से डॉ. अलोक चोरघे, शंकर सैनी एवं मुकेश मीणा उपस्थित रहे।