विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत 17 विभागों की केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत जीनापुर में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित शिविरों को गम्भीरता से लेते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को संवेदनशीलता दिखाते हुए शिविरों में लाभांवित करवाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इन शिविरों के प्रति उदासीनता दिखायेगा या अनुपस्थित रहेगा उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने उज्जवला गैस योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समन्वयक आईओसीएल द्वारा निष्कासित 14 बिन्दुओं को अनुपूरक केवाईसी दस्तावेज और वचनबद्धता का घोषणा पत्र की पूर्ति करने वाले पात्र महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। पात्रता के संबंध में जिले में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर उपभोक्ताओं को जानकारी प्रदान करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को प्रदान किए है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने वाली गैस एजेन्सी के अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला रसद अधिकारी इनकी उपस्थिति सभी कैम्पों में सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी शिविरों में उपस्थित जनसमूदायों को प्रदान करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर ने बैंकों द्वारा किए जा रहे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उसमे प्रगति लाने के निर्देश अग्रणी बैंक प्रधंक को दिए है। इस दौरान एलईडी वैन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ-साथ केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी जनसमुदाय को प्रदान की गई। शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए आमजन की टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, कैंसर, बीपी, शूगर आदि की जांच भी की जा रही है।
आयुष्मान भारत योजना:- केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की गई। जिसके अन्तर्गत देश में 1 लाख हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स स्थापित करने के साथ-साथ 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा कवरेज से जोड़ा जा रहा है। योजना में सामाजिक, आर्थिक, जाति जनगणना (एसईसीसी) में चिन्हित डी-1 से डी-7 (डी-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित हैं। इसके साथ-साथ चिन्हित व्यवसाय आधारित शहरी परिवारों को भी इसमें सम्मलित किया गया है। उन्होंने इस दौरान एसईसीसी 2011 के अन्तर्गत चिन्हित सभी पात्र व्यक्तियों के नाम आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जोड़े जाने के लिए ई-केवाईसी की जा रही है।
इस दौरान विकास अधिकारी समय सिंह मीना, सरपंच तुलसी देवी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।