मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण 25 अप्रैल को
लोकसभा आम चुनाव-2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर में समाविष्ट विधानसभा सेगमेन्ट 90-गंगापुर, 91-बामनवास, 92-सवाई माधोपुर एवं 93-खण्डार के मतदान केन्द्रों पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को सम्पन्न कराने के लिए गठित मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण 25 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर के फुटबॉल ग्राउण्ड एवं विद्यालय के पीछे वाले मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रत्येक विधानसभा सेगमेन्ट के लिए पृथक-पृथक प्रशिक्षण पाण्डालों में आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर के फुटबॉल ग्राउण्ड में विधानसभा सेगमेन्ट 93-खण्डार एवं 92-सवाई माधोपुर के लिए प्रशिक्षण पाण्डाल स्थापित किए जाएंगे इनके लिए प्रवेश द्वार संख्या 1 से प्रवेश करना है तथा विद्यालय भवन के पीछे स्थित मैदान में विधानसभा सेगमेन्ट 90-गंगापुर एवं 91-बामनवास के लिए प्रशिक्षण पाण्डाल स्थापित किए जाएंगे इनके लिए प्रवेश द्वार संख्या 2 से प्रवेश करना है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के लिए प्रातः 7ः30 बजे उनके विधानसभा सेगमेन्ट के लिए निर्धारित प्रशिक्षण पाण्डाल में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ को प्रशिक्षण पाण्डालों में लगी हुई कुर्सियों पर मतदान दल संख्या की पर्ची लगवाने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि एक मतदान दल में नियुक्त पुलिस कार्मिक सहित सभी मतदान कार्मिकों की कुर्सियां एक साथ लगाई जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सेगमेन्ट के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइको आबर्जवर तथा महिला एवं विशिष्ट योग्यजन मतदान कार्मिकों के लिए सम्बन्धित विधानसभा सेगमेन्ट के लिए निर्धारित प्रशिक्षण पाण्डाल की अग्रिम पंक्तियों में बैठक व्यवस्था की जाएगी। आरक्षित मतदान दलों में नियुक्त कार्मिक उसी विधानसभा सेगमेन्ट के प्रशिक्षण पाण्डाल की अंतिम पंक्तियों में बैठक व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण के उपरान्त सम्बन्धित विधानसभा सेगमेन्ट के प्रशिक्षण पाण्डाल के साथ ही स्थापित काउन्टर्स से मतदान सामग्री एवं ईवीएम-वीवीपेट का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा सेगमेन्ट के लिए सामग्री एवं ईवीएम-वीवीपेट वितरण के लिए 10-10 काउन्टर्स स्थापित किये जाएंगे। प्रत्येक काउन्टर द्वारा 25-25 मतदान केन्द्र की ईवीएम-वीवीपेट तथा मतदान सामग्री का वितरण उनकी सीट पर ही किया जाएगा। एक काउन्टर पर ईवीएम-वीवीपेट के वितरण हेतु सम्बन्धित विधानसभा सेगमेन्ट के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 2-2 कार्मिक तथा उसके साथ दी जाने वाली सामग्री के वितरण हेतु सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी मतपत्र वितरण प्रकोष्ठ (कोषाधिकारी सवाई माधोपुर) द्वारा 1-1 कार्मिक, मतदान सामग्री के बैग के वितरण हेतु प्रभारी अधिकारी निर्वाचन भंडार (लेखाधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर) द्वारा 2-2 कार्मिक एवं यात्राभत्ता बिलों-उपयोगिता प्रमाण पत्रों के संग्रहण हेतु प्रभारी अधिकारी लेखा एवं भुगतान प्रकोष्ठ (अतिरिक्त कोषाधिकारी सवाई माधोपुर) द्वारा 1-1 कार्मिक की नियुक्ति की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल रवानगी एवं सामग्री का वितरण संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों को उनके प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं 24 अप्रैल को सांय 5 बजे तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।