शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 16 मई 2024 मध्यःकालीन पारी में (11ः00 से 2ः00 बजे) कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में आयोजित होगी।
16 मई 2024 मध्यःकालीन पारी में महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में रोल न. 539312 -539964 B.Sc.B.Ed – II Zoology – I, 539311 – 539698 B.Sc.B.Ed – II Physics-I के परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था होगी। शेष सभी परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था महाविद्यालय के दक्षिणी परिसर में रहेगी।