आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध कार्रवाई की है। थानाधिकारी हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी पुलिस ने भगवतगढ़ में रामगढ़ ढाणी के पास जंगलों में हथकड़ शराब के ठिकानों पर दबिश दी है। दबिश देकर संयुक्त कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 सौ लीटर वाश नष्ट की है। साथ ही 13 भट्टियों को भी नष्ट किया गया है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीना के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक वृत्त सवाई माधोपुर मुकेश कुमार और थाना प्रभारी हंसराज ने की है।
आबकारी विभाग ने महिला आरोपी माला पत्नी जगदीश के कब्जे से 7 बोतल हथकढ़ शराब जब्त की है और मामला दर्ज किया है। महिला आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गई, जिसकी तलाश आबकारी पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान टीम में सिपाही हंसराज गुर्जर, रमेश चंद, कमल सिंह, प्रमिला, चैनसिंह, निर्मला एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।