विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सवाई माधोपुर में 3 दिसंबर, 2023 को होगी।
जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ओला ने मतगणना को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी हरिराम मीना को महत्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मतगणना स्थल परिसर के बाहर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर मुरलीधर प्रतिहार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मतगणना स्थल परिसर के अन्दर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देशित किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर सतर्क रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर को तत्काल सूचित करें।