चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा रणथंभौर काॅलेज आफ नर्सिंग की ओर से विश्व मेंटल हैल्थ डे के अवसर पर प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रणथंभौर नर्सिंग काॅलेज में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएचओ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ.के.बी गुप्ता, सामान्य चिकित्सालय के डाॅ के.जी.लखेरा, डाॅ. गौरव चंद्रवंषी, सैयद बलीग अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने उपस्थित नर्सिंग काॅलेज के छात्रों एवं अन्य से कहा कि लोगों में डिप्रेशन एवं तनाव बढ़ रहा है। इस संबंध में लोगों में जागरूकता एवं जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ के पीछे मेंटल डिसआर्डर एवं तनाव एक बडा कारण हैं। साथ ही नशा एवं किसी भी चीज का एडिक्षन होना भी मेंटल हैंल्थ को प्रभावित करता है। कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें अपना स्वयं का आकलन करना चाहिए। अपना आचार, विचार एवं आचरण अच्छे रखते हुए अच्छा इंसान बनने का प्रयास करें तो मानसिक विकार नहीं होंगे। इस मौके पर जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मेंटल हैल्थ से संबंधित प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी मेंटल हैल्थ डे पर विचार रखते हुए तनाव से दूर रहने तथा एडिक्षन से बचने की सलाह दी। इस मौके पर आयोजन से जुडे डाॅ. गौरव चंद्रवंषी एवं रणथंभौर नर्सिंग काॅलेज के सैयद बलीग अहमद ने भी अपने सुझाव रखे।