विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए करियर विकल्पों की जांच करने, उन्हें अवलोकन करने एवं अपने कौशल, रुचि, क्षमता, वातावरण, स्रोत, आवश्यकता एवं अवसरों को पहचान कर करियर निर्माण हेतु समस्त राजकीय विद्यालयों में 12 जनवरी को करियर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें नौकरी, व्यवसाय, कृषि, रोजगार, उद्योग हस्तशिल्प या अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं पूर्व विद्यार्थी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे जिससे विद्यार्थी उन करियरों के लिए आवश्यक कौशल और योग्यताओं को समझ सकेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदलाव के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन “राष्ट्रीय युवा दिवस” को कैरियर डे के रूप में मनाते हैं इस बार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार कैरियर डे पर करियर मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों को बुलाकर सफलता के गुर सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं, लेखन, प्रश्नोत्तर, पोस्टर, रंगोली, क्विज, निबंध, कविता पाठ आदि का भी आयोजन किया जाएगा एवं स्टाल आदि लगाकर करियर प्रदर्शनी लगायेंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों, स्वयंसेवकों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, एसडीएमसी एसएमसी सदस्यों पूर्व विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।