बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत 11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 120 किशोरी बालिकाओं को एक्सपोजर विजिट करवायी गई।
इस दौरान बालिकाओं ने विभिन्न कार्यालयों, कलेक्ट्रेट, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, मुख्य डाक घर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र तथा महिला पुलिस थाना सवाई माधोपुर में विजिट की। जिसमें कार्यालयों में होने वाले दिन प्रतिदिन के कार्यकलापों एवं योजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा बालिकाओं को जानकारी प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह द्वारा अपने कक्ष में बालिकाओं से संवाद कर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में जानकारी दी गई तथा बालिकाओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को कार्य को समय पर पूरा करने एवं जीवन में अनुशासन अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक राशि लोढ़ा, सहायक लेखाधिकारी महेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ सहायक नूतन कुमार जिंदल, महिला शक्ति केन्द्र की प्रीति जैन, रिंकी सैन एवं संगीता सोनी उपस्थित रहे।