स्नातक प्रथम वर्ष के लिये संशोधित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तिथी जारी की है जिसके अनुसार प्रथम वरियता सूची एवं प्रथम प्रतिक्षा सूची के छात्र-छात्राओं को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में मूल-दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथी शनिवार 9 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक है। इसी के साथ अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथी शनिवार 9 अक्टूबर कर दी गई है।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि प्रवेशित विद्याार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन सोमवार 11 अक्टूबर को तथा शिक्षण कार्य सोमवार 18 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसी प्रकार सत्र 2021-22 स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय एवं स्नातकोत्तर के प्रवेश नवीनीकरण एवं ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथी 20 अक्टूबर कर दी गई है। सभी विद्यार्थी आवेदन पत्र, प्रमाण पत्रों सहित महाविद्यालय के उत्तरी परिसर में 11 से 3 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।