भारत विकास परिषद मानटाऊन शाखा ने आज शनिवार को प्रकल्प सांकृतिक सप्ताह की श्रंखला में नि:शुल्क नेत्र चेकअप शिविर का आयोजन किया। प्रकल्प प्रभारी हनुमान शर्मा ने बताया की वरिष्ठ सदस्य गुप्ता की पुत्रवधू डॉ. नेहा गुप्ता नेत्र विशेषज्ञ ने आदर्श विद्या मंदिर बालिका में बालिकाओं की आंखे टेस्ट करी और उपचार बताएं।
शिविर में बच्चों और स्टाफ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, इस कैम्प में रत्नाकर गोयल, कपिल नामा, अंजू गोयल, कविता नामा, दीपिका सिंह, सचिव रामप्रताप सिंह, हंसराज सैनी, हनुमान शर्मा, मंजू बंसल आदि उपस्थित रहे।