दिगम्बर जैन महिला महासमिति संभाग सवाई माधोपुर के बैनर तले सर्किट हाऊस रोड़ पर एक निजी गार्डन समाज के महिला संगठनों की महिलाओं द्वारा फागोत्सव मनाया गया।
इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को कुमकुम का टीका लगाकर आगंतुक महिलाओं का स्वागत किया। मंगलाचरण के रूप में णमोकार महामंत्र की सामूहिक प्रस्तुति देने के उपरांत भजनों एवं फाग के गीतों का दौर चला।
पिंक ड्रेस कोड में आई महिलाओं ने झीमी-झीमी उड़े रे गुलाल, चालो रे मंदरिया में, केसरिया-केसरिया आज हमारो मन केसरिया, पंखीड़ा ओ पंखीड़ा तू उड़ के जाना रे, रंग बरसे गुलाबी दोई नैंना में, मेरो खोय गयो बाजूबंद रसिया होरी में, आयो फागुन का महिना होली खेले सांवरिया जैसे कई भजनों व फाग के मस्ती भरे गीतों की दी गई प्रस्तुतियों एवं हास्य की पिचकारियों ने सभी के तन-मन को भिगो दिया। मस्ती भरे गीतों में भीगी महिलाओं ने जमकर थिरकते हुए अपने उड़ते मनोभावों में शालीनता दर्शाई।
इस मौके पर आयोजित रंगा-रंग नृत्य-संगीत व मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी महिलाओं ने आनन्द लिया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही महिला महासमिति के सौजन्य से विद्यांजलि सेमिनार भी आयोजित की गई। जिसकी महिलाओं ने इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान महासमिति की अध्यक्ष अनिता गोधा ने सौन्दर्य प्रसाधन की विदेशी वस्तुओं का त्याग कर अहिंसक भारतीय सौन्दर्य प्रसाधनों का ही उपयोग करने का महिलाओं से आव्हान करते हुए मूक जीवों के प्रति दया का संदेश दिया तथा सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
बबीता बज ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में महिला महासमिति की अध्यक्ष अनिता गोधा, कोषाध्यक्ष राजमति गंगवाल, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी ममता बाकलीवाल, सेक्टर प्रभारी शोभना पापड़ीवाल, वंदना बाकलीवाल, बबीता कासलीवाल, डेजी जैन, बिन्दु पांड्या सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।