मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण का आधार हैं तथा आपसी मेल जोल और भाई चारे का प्रतीक हैं। यह बात भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने मकसूदनपुरा स्थित भगवान देवनारायण मंदिर में आयोजित देवनारायण मेले में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे मेलों के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक जगह एकत्र होते हैं और परस्पर विचारों का आदान प्रदान करते हैं। परिणाम स्वरूप पारस्परिक भाईचारे और सहयोग की भावना का विकास होता है।
मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पौराणिक प्रसंगों के गीतों के माध्यम से युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से परिचित होकर संस्कारित होती है। ऐसे मेले हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं। इस अवसर पर डॉ. चतुर्वेदी ने सभी से निर्धारित टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल करके अधिक से अधिक संख्या में भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया तथा जयपुर में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आथित्य में आयोजित परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर गजानंद शर्मा, जिनेंद्र प्रजापत, राजा राम, बुद्धि प्रकाश, गिर्राज गुर्जर तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।