खिरनी कस्बे के खिरनी-बौंली रोड़ पर बाबा रामदेव के मंदिर के पास टील्यां ढाणी में एक व्यक्ति की अपने खेत में ट्रैक्टर से बुआई करते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र रिंकू भट्ट ने बताया कि मेरे पिताजी जगदीश प्रसाद भट्ट ट्रैक्टर से खेत में बाजरे की बुआई कर रहे थे। खेतों में होकर निकल रही 11 केवी बिजली लाइन के तार ढीले होने के कारण जमीन से लगभग 7 फुट की उंचाई होने के कारण तार ट्रैक्टर के साइलेंसर के टच हो गए। टच होते ही करंट लगने से वह जोर से चिल्लाया जिस पर उसका छोटा भाई सत्यनारायण भट्ट दौड़कर घटनास्थल पर गया।
पडोसियों की मदद से उसे खिरनी सीएचसी पर लेकर आए जहां डॉक्टर ने जगदीश प्रसाद भट्ट को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर खिरनी पुलिस चौकी प्रभारी बत्ती लाल मीणा मय जाब्ते के खिरनी सीएचसी पर पहुंचे, जहां डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलने के बाद बौंली सीओ मीना मीणा भी घटना स्थल पर पहुंची व घटना की सारी जानकारी ली।