सांप के काटने से किसान की हुई मौत
जहरीले सांप के काटने से किसान की हुई मौत, खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप ने कांटा, अचेत अवस्था में परिजन इलाज के लिए खंडार सीएचसी पर लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने खटकड़ निवासी किसान धोल्या कीर को किया मृत घोषित, ऐसे में थानाधिकारी भगवान मेघवाल की मौजूदगी में शव का करवाया गया पोस्टमार्टम, पुलिस ने शव किया परिजनों के सुपुर्द, वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलवाने की लगाई गुहार, खंडार थाना क्षेत्र का है मामला