गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी के छारा गांव में आज बुधवार को दर्दनाक हा*दसे में एक किसान की मौ*त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नसिया कॉलोनी निवासी नेमीचंद मीणा अपने खेत में सिंचाई करने गए हुए थे, जहां मोटर चालू करते समय करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौ*त हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया।
परिजन तुरंत नेमीचंद को गंगापुर सिटी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ*त घोषित कर दिया। श*व को अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। कोतवाली थाना के एएसआई नौशाद खान की मौजूदगी में और परिजनों की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद श*व परिजनों को सौंप दिया गया है। मृ*तक के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा कस्टम विभाग में कार्यरत है। अस्पताल में जैसे ही मौ*त की खबर फैली बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन वहां पहुंचे।