तेज ठंड से किसान की हुई मौ*त
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना क्षेत्र में खेत पर रखवाली करने गए किसान की हुई मौ*त, सुबह 5 बजे गोठड़ा निवासी 53 वर्षीय किसान जगदीश रैगर की बिगड़ी तबियत, किसान की अस्पताल ले जाते समय हुई मौ*त, प्रथम दृष्टया सर्दी के चलते हृदयाघात से माना जा रहा है मौ*त का कारण, सूचना पर मित्रपुरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, श*व को रखवाया गया सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में, पोस्टमार्टम करवाकर श*व सौंपा परिजनों को।