जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने किसानों का आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना “पीएम किसान” के लिए पंजीकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सभी पात्र किसानों को हर 4 महीने में 2 हजार रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिलती है।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति के रवांजना चौड़ गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने पटवारी श्रीराम को इस संबंध में ग्रामीणों की मदद कर शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि की जमाबंदी, फोटो युक्त बैंक पासबुक और आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड के साथ ई-मित्र केन्द्र अथवा राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में पंजीकरण करवाया जा सकता है।
व्यसन मुक्त रहें ग्रामीण:- कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से संवाद के दौरान उन्हें जर्दा, बीड़ी, सिगरेट, शराब जैसे व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इनका सेवन करना मौत को गले लगाने जैसा है। उन्होंने कहा कि इनसे कैंसर फैलता है और न सिर्फ उन पर, बल्कि उनके परिवार पर भी इसका विपरीत असर पड़ता है।
इस अवसर पर तहसीलदार मनीराम खीचड़, सरपंच कमलेश माली सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।