शिवाड़ क्षैत्र मे खरीफ की फसलों मे रोग लगने से सारी फसलें चैपट हो गई है। इससे परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीण शंकर लाल, रामफुल, रामस्वरूप, बरजंग लाल ने बताया कि खरीफ की उड़द, बाजरा, मूंग तिलहन आदि फसलों में रोग लगने के करण फसले 70 से 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है। लेकिन अभी तक न तो किसी तरह का सर्वे किया गया है न ही मुआवजा राशि देने की सरकार की घोषण की है। जिससे क्षैत्रीय किसानों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में तहसीलदार, गिरदावर, पटवारियों से सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा राशि दिलवाने की मांग की है।